
बनिहाल/जम्मू: जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के रामबन जिले (Ramban District) में कथित तौर पर तीन लोगों को पीटने के आरोप में सेना के तीन कर्मियों पर बुधवार को एक मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बनिहाल पुलिस थाने में एक सरपंच की शिकायत के आधार पर राष्ट्रीय राइफल्स के आठ कर्मियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पंचायत महू खारी के सरपंच, खारी की पुलिस पोस्ट पर तीन घायल लोगों- मोहम्मद रफीक, बिलाल अहमद और अब्दुल रशीद को लेकर आए थे जिन्होंने आरोप लगाया कि कथित तौर पर सेना के कर्मियों ने उन्हें अकारण पीटा। अधिकारी ने बताया कि शिकायत के अनुसार, सैनिकों ने पीड़ितों के मोबाइल फोन और पैसे भी छीन लिए थे। (एजेंसी)