
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के अनंतनाग (Anantnaag) जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच बृहस्पतिवार को मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में एक आतंकवादी (Terrorist) को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने अनंतनाग जिले के बाबा गुंद खलील इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था।
Encounter started between terrorists & security forces at Gund Baba Khaleel, Anantnag, early morning today. One local HM terrorist arrested in injured condition & shifted to hospital: Kashmir Zone Police#JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) December 17, 2020
उन्होंने बताया कि इसी दौरान आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलियां चला दीं, जिसके बाद बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है, उसके पेट में गोली लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी की पहचान जहीर अब्बास के तौर पर हुई है, जो पुलवामा जिले का रहने वाले है।