
नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से आ रही बड़ी खबर के अनुसार, यहां के विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट के बीच पूर्व CM फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah)ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के अनुसार, अब्दुल्ला ने खराब सेहत का हवाला देते हुए अपना पद छोड़ दिया है। बता दें कि अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के 3 बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं।
ऐसे में अब नए पार्टी अध्यक्ष का चुनाव आगामी 5 दिसंबर को होगा। सूत्रों के अनुसार, उमर अब्दुल्ला को इस नए पार्टी प्रमुख के रूप में सर्वसम्मति से चुने जाने की पूरी उम्मीद है।
वहीं मीडिया रिपोर्टस की मानें तो नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रवक्ता, तनवीर सादि ने भी फारूक अब्दुल्ला के पद छोड़ने की पुष्टि की है। उनके मुताबिक अब जल्द ही अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी होगा. फिलहाल अध्यक्ष चुने जाने तक फारूक ही पार्टी चीफ के पद पर बनें रहेंगे।