महबूबा मुफ्ती (Photo Credits-ANI Twitter)
महबूबा मुफ्ती (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    श्रीनगर: मध्य कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बडगाम जिले के चाडूरा में आतंकवादियों ने एक कश्मीरी टीवी महिला कलाकार अमरीन भट्ट की घर के बाहर गोलीमार कर हत्या कर दी। इस मामले में सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों को मार गिराया है। इसी बीच आज जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने अमरीन भट्ट के परिवार से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। पीडीपी नेता ने कहा कि उनकी नीति की वजह से जम्मू-कश्मीर में हालात बिगड़ रहे हैं। 

    ज्ञात हो कि अभिनेत्री अमरीन भट्ट की हत्या पर PDP अध्यक्षा महबूबा मुफ्ती ने कहा कि वे पूरी दुनिया में चिल्लाते फिरते हैं कि जम्मू-कश्मीर में सब कुछ ठीक है, यहां कुछ ठीक-ठाक नहीं हुआ है। जो भाजपा सरकार है वो इसे मजहब के आधार पर देख रही है कि मुस्लिम बहुमत राज्य है इसलिए लोग मरते हैं तो मरने दो।

    उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में बेगुनाहों का खासकर कश्मीरियों का खून बहाना रोज का मामूल बन गया है और जो सरकार है वह ज्यों की त्यों है। उनकी जो नीति है वो दबाव की नीति है जिसका नतीजा है कि जम्मू-कश्मीर में हालात बेहतर होने की जगह और बिगड़ रहे हैं।