एसएसपी मोहिता शर्मा (Photo Credits-ANI Twitter)
एसएसपी मोहिता शर्मा (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के रामबन जिले में जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक निर्माणाधीन सुरंग का हिस्सा ढहने के बाद मलबे में नौ मजदूरों के फंसे होने की आशंका है, जिन्हें सुरक्षित निकालने के लिए सर्च ऑपरेशन सुबह से ही जारी है। इसके साथ ही एक और शव मलबे से बरामद किया है। अब तक दो लोगों की मौत हुई है।

    वहीं रामबन जिले की एसएसपी मोहिता शर्मा (Ramban SSP Mohita Sharma) ने कहा कि एक और शव एक बड़े शिलाखंड के नीचे देखा गया। बोल्डर और शव को निकालने के लिए मशीनें लगाई गई हैं। हम इस बचाव अभियान के खत्म होने के करीब हैं। इससे पहले क्षेत्र में भूस्खलन होने के बाद शुक्रवार शाम को तलाश एवं बचाव अभियान रोक दिया गया था। 

    गौर हो कि गुरूवार को रात करीब 10 बजकर 15 मिनट पर रामबन में खूनी नाले के समीप राजमार्ग पर टी3 की सुरंग ढह गयी, जिससे एक मजदूर की मौत हो गयी, वहीं तीन लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया था। अधिकारियों ने मारे गए मजदूर की शिनाख्त पश्चिम बंगाल के सुधीर रॉय (31) के तौर पर की थी।