जम्मू कश्मीर: बांदीपोरा मुठभेड़ में और एक आतंकवादी ढेर, अब तक मारे गए 3, सर्च ऑपरेशन जारी

    Loading

    श्रीनगर. जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir )के अरागम- सुलमर इलाके में एक और आतंकवादी (Terrorist) मारा गया है। बांदीपोरा मुठभेड़ में अभी तक तीन आतंकवादी को मारने में पुलिस (Police) को सफलता मिली है। जम्मू कश्मीर पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस का तलाशी अभियान अभी भी चल रहा है।

    अधिकारियों बताया कि, आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने उत्तर कश्मीर में बांदीपोरा के सुंबलर इलाके में शोखबाबा जंगल में घेराबंदी और तलाश अभियान चलाया। अधिकारियों ने बताया कि, सुरक्षा बल इलाके में तलाशी अभियान चला रहे थे तभी आतंकवादियों ने उन पर गोली चला दी। सुरक्षा बलों ने इसका माकूल जवाब दिया जिससे अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। अधिकारी ने बताया कि इस दौरान दो आतंकवादी मारे गए थे। दौरान पुलिस ने एक और आतंकवादी को मार दिया है । बांदीपोरा मुठभेड़ में अभी तक कुल तीन आतंकवादी मारे गए है। 

    अधिकारियों ने बताया कि, गोलीबारी में तीन जवान घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान और वे किस आतंकवादी संगठन से जुड़े थे, इसका पता लगाया जा रहा है। पुलिस का तलाशी अभियान अभी भी जारी है।