
जम्मू. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के सांबा जिले (Sambha District) में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) से पाकिस्तान (Pakistan) के एक घुसपैठिए को गिरफ्तार किया गया है। बीएसएफ के प्रवक्ता (BSF PRO) ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घुसपैठिया शनिवार रात को भारत की सीमा में घुस आया और कुछ ही देर में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
प्रवक्ता ने बताया, ‘‘रात के वक्त, बीएसएफ के सतर्क जवानों ने पाकिस्तान के एक नागरिक की संदिग्ध गतिविधियां देखी। वह आईबी पार करके आया था और सैनिकों ने बाड़ के पास ही उसे गिरफ्तार कर लिया।”
इससे पहले, 16 मार्च को सांबा के रामगढ़ सेक्टर में बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान के एक घुसपैठिए को तब मार गिराया था जब वह बार-बार दी जा रही चेतावनी को नजरंदाज करते हुए भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहा था।