
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra)के दौरान हुई सुरक्षा चूक के दावों पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि, पुलिस व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई और भीड़ को संभालने वाले पुलिस वाले कहीं नजर नहीं आए। यात्रा पर मेरे आगे चलने से मेरे सुरक्षाकर्मी बहुत असहज थे इसलिए मुझे अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी। अन्य यात्रियों ने पदयात्रा की।
उन्होंने आगे यह भी कहा कि, मुझे लगता है कि यह महत्वपूर्ण है कि पुलिस भीड़ का प्रबंधन करें ताकि हम यात्रा कर सकें। मेरे सुरक्षाकर्मी जो सिफारिश कर रहे हैं, उसके खिलाफ जाना मेरे लिए बहुत मुश्किल है।
I think it’s important that the Police manage the crowd so that we can do the yatra. It’s very difficult for me to go against what my security people are recommending: Congress MP Rahul Gandhi, in Anantnag, J&K pic.twitter.com/MnP7D0dGPI
— ANI (@ANI) January 27, 2023
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘मुझे मालूम नहीं, ऐसा क्यों हुआ। लेकिन कल और परसों ऐसा नहीं होना चाहिए।” उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि वह आगे पदयात्रा करेंगे। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से आरंभ हुई थी। इसका समापन 30 जनवरी को श्रीनगर में होगा।
उल्लेखनीय है कि, कश्मीर में आगे बढ़ रही भारत जोड़ो यात्रा आज रद्द कर दी गई है। यह यात्रा सुरक्षा (Security) में गंभीर चूक के कारन रोकी गई है। कांग्रेस पार्टी की ओर से कहा गया है की फिलहाल भारत जोड़ो यात्रा को रोका गया है। सुरक्षा मिलते ही दोबारा से यात्रा को शुरू किया जाएगा। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, “सुरक्षा कारणों से हमें यात्रा को अस्थाई रूप से रोकना पड़ा है, क्योंकि सुरक्षा तंत्र द्वारा मंजूर यात्रा मार्ग पर भीड़ का कुप्रबंधन देखने को मिला है।”
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के प्रति अपना लगाव दर्शाने के लिए जहां बड़ी संख्या में लोग ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल होने पहुंचे थे, वहीं “लोगों के कांग्रेस नेता के काफी करीब आने के कारण” उनकी सुरक्षा को लेकर चिंताएं भी थीं। वरिष्ठ नेता के मुताबिक, खराब सुरक्षा व्यवस्था के कारण राहुल के सुरक्षा दल ने उन्हें पदयात्रा जारी रखने की अनुमति नहीं दी।