
श्रीनगर. आज जम्मू-कश्मीर (Jammu Kasmir) में हुए 8 चरणों के DDC चुनाव (DDC Election Result) के नतीजे घोषित होने हैं। आज के इस इस मतगणना में 280 DDC सीटों के लिए 2178 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। तय कार्यक्रम के अनुसार मतगणना आज सुबह 9 बजे शुरू होगी। गौरतलब है कि केंद्र शासित प्रदेश में सभी आठ चरणों में कुल 51.42% ही मतदान हुआ था। इस प्रकार हम देखें तो आज तीस लाख से अधिक मतों की गिनती तय किये हुए मतगणना केंद्रों पर की जाएगी।
20 राजनीतिक नेता हिरासत में:
लेकिन जिला विकास परिषद (DDC) चुनाव की मतगणना से एक दिन पहले सोमवार को अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर कम से कम 20 राजनीतिक नेताओं को हिरासत में लिया है। इसमें पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के भी तीन वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हैं।
क्या कहा महबूबा मुफ्ती ने:
वहीं पीडीपी (PDP) की अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mahbooba Mufti) ने अपनी पार्टी नेताओं को हिरासत में लिए जाने को ‘गुंडा राज’ बताते हुए भाजपा पर ‘परिणामों के साथ छेड़छाड़ करने का’ षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया। अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन ने 20 नेताओं को एहतियात के तौर पर दिन में हिरासत में लिया है, जिनमें पीडीपी के सरताज मदनी, मंसूर हुसैन और नईम अख्तर शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर घाटी के अन्य जिलों में भी मुख्यधारा के नेताओं के खिलाफ ऐसे ही कदम उठाए जा रहे हैं। जम्मू कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) की 280 सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना मंगलवार को होगी।
महबूबा मुफ्ती ने किया ट्वीट:
महबूबा मुफ्ती ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘पूरी तरह से कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और पीडीपी के सरताज मदनी, मंसूर हुसैन को डीडीसी चुनाव परिणाम की पूर्व संध्या पर मनमाने तरीके से आज हिरासत में लिया गया। यहां के हर वरिष्ठ अधिकारी को इसकी जानकारी तक नहीं है क्योंकि ‘यह तो ऊपर से आया ऑर्डर है।’ जम्मू-कश्मीर में कानून का तो शासन रह नहीं गया। यह पूरी तरह से गुंडा राज है।” वहीं एक अन्य ट्वीट में मुफ्ती ने शाम को कहा कि अख्तर का ‘‘अपहरण जम्मू-कश्मीर की पुलिस ने किया और उन्हें एमएलए अतिथिगृह ले जा रहे हैं।”
Total lawlessness as PDPs Sartaj Madni & Mansoor Hussain have been arbitrarily detained today on the eve of DDC election results. Every senior police officer here is clueless as it is ‘upar say order’. No rule of law in J&K anymore. It is out & out Gunda Raj.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) December 21, 2020
J&K admin is on an arrest spree today. PDPs Nayeem Akhtar too has been abducted by J&K police & is being taken to MLA hostel. Looks like BJP is planning to manipulate DDC results tomorrow & don’t want any resistance. Democracy is being murdered in J&K.@manojsinha_ @JmuKmrPolice
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) December 21, 2020