धनबाद: आज के समय में कई बार नाटक करना बहुत ज्यादा ही भारी पड़ जाता है जिसका लोगों को अंदाजा भी नहीं होता है। झारखंड के धनबाद से सामने आया ताजा मामला भी कुछ ऐसा ही है। दरअसल यहां एक 32 साल की तारा देवी को फांसी का नाटक करना बहुत भारी पड़ गया। क्योंकि इसमें तारा की जान चली गई।

    बता दें कि तारा देवी अपने पति को डराने के लिए वह अपनी 8 साल की बेटी के सामने फांसी लगाने की एक्टिंग कर रही थी। बेटी इस पूरे वाकये का वीडियो बना रही थी लेकिन अचानक तारा का पैर स्टूल से फिसल गया और उसकी जान चली गई। इस हादसे के तुरंत बाद बेटी ने मदद के लिए लोगों को बाहर से बुलाया लेकिन जब तक सब आए उसके मां की मौत हो चुकी थी।

    ज्ञात हो कि यह पूरा मामला धनबाद के रामकनाली इलाके का बताया जा रहा है। मृतक ने दूसरी शादी मनोज महतो नामक शख्स से की थी। लेकिन उसके रिश्ते पति के साथ ठीक नहीं थे। जिससे वह परेशान रहती थी। बेटी ने बताया कि घटना वाले दिन उसकी मां ने पिता को डराने के लिए फांसी लगाने की तस्वीर और वीडियो बनवाना चाहा। लेकिन अचानक स्टूल से पैर फिसलने के चलते उसकी मौत हो गई। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।