J&K: Explosion near Line of Control in Poonch, one girl injured
Representative Image

    Loading

    जम्मू: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुंछ (Poonch) जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) (LOC) के पास बारूदी सुरंग में विस्फोट (Explosion) होने से 12 साल की एक बच्ची गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

    अधिकारियों ने कहा कि जमीला बी नामक एक बालिका जब शुक्रवार की शाम अपनी बकरियों को चराने के बाद घर लौट रही थी, तभी शाहपुर सेक्टर में सोकुद-बग्याल धारा गांव के पास गलती से एक बारूदी सुरंग पर उसने कदम रख दिया। अधिकारियों के मुताबिक बारूदी सुरंग के विस्फोट में वह गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे तुरंत पास के सैन्य अस्पताल में ले जाया गया। उसे वहां प्राथमिक उपचार दिया गया और बाद में विशेष उपचार के लिए पुंछ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

    गौरतलब है कि सीमा पार से घुसपैठ को रोकने के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में बारूदी सुरंगें बिछाई जाती हैं जो कभी-कभी बारिश से बह जाती हैं, जिसके परिणामस्वरूप ऐसी दुर्घटनाएं होती हैं। (एजेंसी)