Photo: @Twitter
Photo: @Twitter

    Loading

    नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के रियासी जिले के तुकसन गांव में रविवार को ग्रामीणों ने दो आतंकवादियों को पकड़ा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं, पुलिस ने आतंकियों के पास से 2 एके सीरीज की राइफल, 7 ग्रेनेड, एक पिस्टल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया।

    आतंकियों की पहचान तालिब हुसैन शाह और फैजल अहमद डार के रूप में हुई है, दोनों भी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं। बताया जा रहा है कि, इनमें से एक आतंकी तालिब हुसैन शाह जम्मू में बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा का सोशल मीडिया प्रभारी रह चुका है। जब कि,फैजल अहमद डार पुलवामा जिले रहिवासी है और वह हाल ही में  हुए आईईडी विस्फोटों का मास्टरमाइंड था।

    ग्रामीणों को मिलेगा इनाम

    एक अधिकारी ने बताया कि, सुरक्षाबलों आतंकियों से दो एके राइफल, सात ग्रेनेड और एक पिस्तौल बरामद किये है। जम्मू के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने आतंकियों को पकड़ने के लिए मदद करने के लिए ग्रामीणों को 2 लाख रुपए का नकद इनाम देने की घोषणा की है। जबकि, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ग्रामीणों को 5 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की है।