के रोसैया और पीएम मोदी (Photo Credits-PM Modi Twitter)
के रोसैया और पीएम मोदी (Photo Credits-PM Modi Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अविभाजित आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कोनिजेति रोसैया (Former Andhra CM Konijeti Rosaiah) के निधन पर शनिवार को शोक प्रकट किया और कहा कि जन हित में किए गए उनके कार्यों व उनके योगदानों को याद किया जाएगा।

    रोसैया का शनिवार सुबह हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे।प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘के. रोसैया के निधन से दुखी हूं। मुख्यमंत्री के रूप में और फिर तमिलनाडु का राज्यपाल बनने के बाद हुई हम दोनों की मुलाकातें मुझे याद आ रही हैं। जन हित में किए गए कार्यों व योगदानों के लिए उन्हें याद किया जाएगा। उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं।” 

    ज्ञात हो कि रोसैया 31 अगस्त, 2011 से 30 अगस्त, 2016 तक तमिलनाडु के राज्यपाल भी रहे। रोसैया ने अपनी राजनीतिक यात्रा 1968 में विधान परिषद के सदस्य के रूप में की थी। वाई एस राजशेखर रेड्डी के निधन के बाद वह तीन सितंबर से 25 नवंबर तक आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। (एजेंसी)