NIA arrested the seventh accused Farhad Mohammad Sheikh, is close to the chief accused Riyaz

    Loading

    राजस्थान: राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड के सभी सात आरोपियों को आज जयपुर में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। विशेष लोक अभियोजक टीपी शर्मा ने बताया कि अदालत ने आरोपियों को 12 जुलाई तक के लिए एनआईए की हिरासत में भेजा था। इन आरोपियों को आज फिर अदालत में पेश किया जाएगा।

    उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर विवादास्पद पोस्ट को लेकर 28 जून को रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद ने उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की हत्या कर दी थी। इस मामले में इन दोनों के अलावा मोहसिन, आसिफ, मोहम्मद मोहसिन, वसीम अली और फरहाद मोहम्मद शेख को गिरफ्तार किया था।

    इन सभी को अलग-अलग दिन अदालत में पेश किया गया लेकिन एनआईए ने इन्हें 12 जुलाई तक हिरासत में भेजने की मांग की, ताकि इन्हें एक साथ अदालत में पेश किया जा सके। ऐसे में आज सुनवाई के बाद आदालत इस पुरे मामले में कुछ बड़ा आदेश दे सकती है। (एजेंसी)