Rakesh Tikait
किसान नेता राकेश टिकैत (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: कर्नाटक में किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। दरअसल आज बेंगलुरु में राकेश टिकैत पर कुछ लोगों ने हमला किया है। साथ ही टिकैत पर स्याही भी फेंकी गई है। इस घटना के बाद किसान नेता टिकैत ने कहा कि पुलिस ने सुरक्षा का इंतजाम सही से नहीं किया। 

    ज्ञात हो कि स्याही हमले के बाद भारतीय किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि ये जिम्मेदारी यहां के पुलिस की है। यहां पुलिस ने सुरक्षा का इंतजाम नहीं किया है। पूर्ण रूप से सरकार की मिलीभगत से ये काम हुआ है। वैसे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि इस कार्यक्रम में जमकर कुर्सियां भी चली हैं।

    देखें वीडियो-

    हाई ग्राउंड पुलिस स्टेशन ने कहा कि कर्नाटक के बेंगलुरु में एक कार्यक्रम में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत पर काली स्याही फेंकने के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। इससे पहले जब बेंगलुरु में मीडिया ने बातचीत के दौरान जब राकेश टिकैत से के चंद्रशेखर के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि उनका चंद्रशेखर से कोई लेना देना नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर फ्रॉड है।