बसवराज बोम्मई और अमित शाह (Photo Credits-ANI Twitter)
बसवराज बोम्मई और अमित शाह (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नयी दिल्ली, 30 जुलाई: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Chief Minister Basavaraj Bommai) ने शुक्रवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने उनसे राज्य में ”सुशासन” सुनिश्चित करने के लिए कहा है। नवनियुक्त मुख्यमंत्री ने यहां गृह मंत्री से मुलाकात के बाद कहा, ”उन्होंने (शाह ने) मुझसे राज्य में सुशासन सुनिश्चित करने के लिए कहा है। मैंने उन्हें आश्वासन दिया कि आपने मुझ पर जो विश्वास जताया है, मैं उसपर खरा उतरूंगा।” 

    बोम्मई मुख्यमंत्री बनने के बाद अपने पहले दौरे पर दिल्ली आए हैं। वह आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी उनके आवास पर मुलाकात करेंगे। भाजपा नेता बोम्मई ने शाह के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी और जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से भी मुलाकात की। 

    बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद मंगलवार को कर्नाटक में भाजपा विधायक दल के नए नेता चुने गए बोम्मई ने बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। (एजेंसी)