K Kavitha
ANI Photo

Loading

नयी दिल्ली. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को यहां की एक अदालत को सूचित किया कि एजेंसी ने बीआरएस नेता के. कविता के कथित पूर्व ऑडिटर बुचिबाबू गोरंतला को दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है, जिनका सामना मामले में गिरफ्तार अन्य आरोपियों से कराया जाएगा।

अदालत ने इस मामले में छह मार्च को गिरफ्तार आरोपी हैदराबाद के कारोबारी अरुण रामचंद्रन पिल्लई की हिरासत अवधि बढ़ाए जाने के अनुरोध के दौरान अदालत के समक्ष यह बात कही। अदालत ने पिल्लई की हिरासत अवधि तीन और दिन के लिए बढ़ा दी।

ईडी ने इस मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद जमानत पर रिहा बुचिबाबू को 15 मार्च को पेश होने के लिए कहा है, जिसके एक दिन बाद तेलंगाना की विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) कविता से दूसरे दौर की पूछताछ की जानी है।

एजेंसी ने अदालत को यह भी बताया कि पिल्लई और बुचिबाबू मार्च के मध्य में हैदराबाद के एक पांच सितारा होटल में ठहरे थे और इसी अवधि के दौरान दिल्ली की आबकारी नीति (अब रद्द) पर मंत्री समूह की रिपोर्ट तैयार की जा रही थी।