Omicron threat in Delhi, CM Kejriwal said - all positive cases will be sent for genome sequencing, Center should consider booster dose
File Photo

Loading

नई दिल्ली. ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए प्रकार (स्ट्रेन) के सामने आने की पृष्ठभूमि में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को केंद्र सरकार से वहां से आने वाली उड़ानों पर रोक लगाने की मांग की। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ब्रिटेन में वायरस के नए प्रकार के सामने आने पर चर्चा करने के लिए अपने संयुक्त निगरानी समूह की सोमवार को तत्काल बैठक बुलाई है। ब्रिटेन का कहना है कि इस नए प्रकार की वजह से देश में संक्रमण के मामले बढ़े हैं।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ” ब्रिटेन में कोरोना वायरस में नया बदलाव आया है जो सुपर-स्प्रेडर (तेजी से फैलता) है। मैं केंद्र सरकार से अनुरोध करता हूं कि ब्रिटेन से आने वाली सभी उड़ानों पर तत्काल रोक लगाई जाए।” गौरतलब है कि ब्रिटेन की सरकार द्वारा वायरस के नए प्रकार के ”नियंत्रण से बाहर” होने की चेतावनी जारी करने के बाद यूरोपीय संघ के कई देशों ने ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है।(एजेंसी)