kerala-journalist-siddiqui-kappan-will-be-released-from-jail-today-after-weeks-of-getting-bail

    Loading

    लखनऊ: केरल के पत्रकार (Kerala Journalist) सिद्दीकी कप्पन (Siddiqui Kappan) को आज जेल से रिहा कर दिया गया है। जमानत के लिए अदालत में बंध पत्र पेश करने के एक दिन बाद सिद्दीकी कप्पन जेल रिहा किया गया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। 

    मालूम हो कि, कप्पन और तीन अन्य को अक्टूबर 2020 में गिरफ्तार किया गया था, जब वे हाथरस जा रहे थे, जहां एक दलित महिला की कथित रूप से बलात्कार के बाद मौत हो गई थी।

    उत्तर प्रदेश (UP) सरकार ने सिद्दीकी पर गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया था।इसके बाद फरवरी 2022 में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उनके खिलाफ प्रतिबंधित पीपुल्स फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से धन प्राप्त करने का आरोप लगाते हुए मनी लॉन्ड्रिंग का मामला भी दर्ज किया।

    जेल से रिहा होने के बाद सिद्दीकी कप्पन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ‘मैं 28 महीने बाद जेल से बाहर आया हूं। मुझे सपोर्ट करने के लिए मैं मीडिया का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। मुझ पर झूठे आरोप लगाए गए। मैं अब बाहर आकर खुश हूं।’