बीजेपी नेता की हत्या (Photo Credits-Twitter)
बीजेपी नेता की हत्या (Photo Credits-Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: केरल में दो राजनीतिक हत्याओं से सियासत गरमा गई है। दरअसल 12 घंटे के भीतर दो नेताओं की हत्या अलाप्पुझा जिले में हुई है। जिससे तनाव बढ़ गया है। यही कारण है कि प्रशासन ने एहतियातन धारा 144 लागू की है। जबकि राज्य के मुख्यमंत्री ने भी इसकी निंदा की है। 

    ज्ञात हो कि अलाप्पुझा जिले में रविवार सुबह बीजेपी नेता की हत्या कर दी गई। जिसकी पहचान रंजीत श्रीनिवासन के तौर पर हुई है जो बीजेपी ओबीसी मोर्चा के सचिव थे। खबर है कि सुबह कुछ लोग उनके घर में घुसे और उनकी हत्या कर दी। इस घटना के बाद केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने दोनों नेताओं की हत्या की निंदा की। उन्होंने कहा कि पुलिस दोषियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेगी। 

    गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार को जिले में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के नेता केएस शान की हत्या हुई थी। इस हत्या का आरोप पार्टी ने आरएसएस पर लगाया है। ऐसी खबरें है कि एसडीपीआई नेता केएस शान के प्रतिशोध में बीजेपी नेता का मर्डर किया है। केएस शान पर हमले के बाद उन्हें अलाप्पुझा के अस्पताल में एडमिट किया गया था। लेकिन फिर उन्हें कोच्चि रेफर किया गया जहां उनकी मौत हो गई।