kolkata airport
File Pic

    Loading

    नई दिल्ली. जहां चीन (China) में कोरोना (Corona) से मचे कोहराम से दुनिया भर में दर का माहौल है। वहीं अब देश में कोलकाता हवाई अड्डे के सूत्र के अनुसार, “कोलकाता हवाईअड्डे पर 2 कोविड पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। वहीं इन दोनों पॉजिटिव यात्रियों में से एक 24 दिसंबर को दुबई से आया था, जबकि दूसरा कुआलालंपुर मलेशिया से आया था। दोनों नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भी भेजे गए थे।”

    इसके पहले खबर थी कि, कोलकाता में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के संदेह में एक विदेशी नागरिक को यहां सरकारी बेलियाघाटा आईडी अस्पताल के एक पृथक-केंद्र में स्थानांतरित किया गया है। वहीं अधिकारियों ने बताया कि ब्रिटिश पासपोर्ट धारक एक महिला यात्री को रविवार रात कोलकाता में रोका गया था। उनका आरटी-पीसीआर किया गया है।

    जानकारी दें कि, देश में कोरोना के 196 नए मामले सामने आए हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,428 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को अद्यतन आंकड़ों से यह जानकारी मिली। भारत में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,46,77,302 हो गई है।