alapan

    Loading

    कोलकाता. पश्चिम बंगाल (West Bengal) के पूर्व मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) के मुख्य सलाहकार अलपन बंदोपाध्याय (Alapan Bandyopadhyay) को कथित रूप से जान से मारने की धमकी मिली है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बंदोपाध्याय की पत्नी एवं कलकत्ता विश्वविद्यालय की कुलपति सोनाली चक्रवर्ती को टाइप किया हुआ एक पत्र मिला, जिस पर गौरहरि मिश्रा के हस्ताक्षर है।

    पत्र लिखने वाले का कहना है कि वह शहर के राजाबाजार विज्ञान महाविद्यालय के रासायनिक प्रौद्योगिकी विभाग में कार्यरत है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस पत्र पर 22 अक्टूबर की तिथि है, जिसमें लिखा गया है, ‘‘महोदया, आपके पति की हत्या कर दी जाएगी। आपके पति की जान कोई नहीं बचा सकता।”

    उन्होंने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है। मई में सेवानिवृत्त हो चुके बंदोपाध्याय इस समय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुख्य सलाहकार हैं।