Ghulam Nabi Azad in Kolkata
ANI Photo

    Loading

    कोलकाता. डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी (डीएपी) के प्रमुख गुलाम नबी आजाद ने शनिवार को कहा कि कोलकाता देश के सबसे स्वच्छ शहरों में से एक है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इसका श्रेय दिया जाना चाहिए। आजाद विश्व यूनानी दिवस पर एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कोलकाता में थे। उन्होंने पत्रकारों से कहा, “मैं कोलकाता को देश के सबसे स्वच्छ शहरों में से एक बनाने के लिए ममता बनर्जी को बधाई देना चाहता हूं।”

    आजाद ने कहा, “मैं पिछले 45 साल से कोलकाता आ रहा हूं और तब मैं कांग्रेस यूथ के साथ था। उस समय कलकत्ता सबसे गंदे शहरों में से एक था। आज यह (कोलकाता) बदल गया है और इसका श्रेय ममता बनर्जी, नगर निगम और नगरसेवकों को जाता है।”

    उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोलकाता में देश का सबसे अच्छा स्वास्थ्य ढांचा है। आजाद ने कहा, “मुझे लगता है कि भारत की सबसे अनुशासित यातायात व्यवस्था कोलकाता में है और इसका भी श्रेय मुख्यमंत्री और यातायात पुलिस को जाना चाहिए। मैंने चिकित्सकों से बात की और महसूस किया कि शहर का स्वास्थ्य ढांचा भी भारत में सबसे अच्छा है।” (एजेंसी)