Language Controversy Kumar Vishwas tamil nadu-higher-education-minister-ponmudy while eating Panipuri, said -'Hindi mother's sons are proud in every situation'

    Loading

    नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से देश में हिंदी भाषा (Hindi Language) पर विवाद चल रहा है। इस विवाद में कई लोगों ने अपनी राय व्यक्त की। इसी बीच तनिलनाडु के उच्च शिक्षामंत्री के पोनमुड़ी (Tamil Nadu Higher Education Minister Ponmudy) एक विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि, हिंदी बोलने वाले लोग या तो दोयम दर्जे की नौकरी करते हैं या फिर पानीपुरी बेचते हैं।

    पोनमुड़ी (Ponmudy) कोयंबटूर में भरतियार यूनिवर्सिटी के कनवोकेशन को संबोधित करते हुए निलनाडु के उच्च शिक्षामंत्री के पोनमुड़ी ने यह विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर इसी बात पर बहस है कि हिंदी भाषा सीखने से ज्यादा रोजगार मिलता है, तो यहां हिंदी भाषा बोलने वाले पानी पुरी क्यों बेच रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि भाषा के तौर पर हिंदी से ज्यादा अंग्रेजी महत्वपूर्ण है। उन्होंने इस बात का दावा किया कि हिंदी बोलने वाले लोग दोयम दर्जे की नौकरी करते हैं।

    अब मशहूर कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने पोनमुड़ी पर तंज कस्ते हुए अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में कुमार विश्वास प्लेन में पानी पूरी खाते हुए नज़र आ रहे हैं। मशहूर कवि ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘हमारी तमिल मौसी के पुत्र भाई @KPonmudiMLA जी। हिंदी माँ के बेटे तो हर हाल में गौरवान्वित हैं। दक्षिण के अपने भाई-बहनों की स्वाद ग्रंथियों को ऊर्जा देने वाले गोलगप्पे बेचकर भी और इसी माँ हिंदी की कृपा से हिंदी कविता सुनाने चार्टर प्लेन से यात्रा करते हुए गोलगप्पे खाकर भी।जय हिंद’

    अब सोशल मीडिया पर कुमार विश्वास की पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। कई लोग उनके पोस्ट पर कमेंट्स कर रहे हैं।