
मुंबई: केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) गुरुवार को सुबह मुंबई पहुंचे। केंद्र सरकर के नौ साल पूरे होने पर केन्द्रीय मंत्री ने सिद्धिविनायक मंदिर (Siddhivinayak Mandir) में पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi)के नेतृत्त्व में देश आगे बढ़ा है। आज दुनिया भारत में उम्मीद रखती है। इस दौरान उन्होंने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है और सभी खिलाड़ी हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि हम इस मुद्दे (पहलवानों के विरोध) को बहुत संवेदनशीलता से संभाल रहे हैं। खिलाड़ियों ने जो भी मांग की है, हम वह सब कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस द्वारा चार्जशीट दाखिल करने के बाद आवश्यक कार्रवाई भी की जाएगी। इस मुद्दे का राजनीतिकरण करने वाले सभी लोगों के लिए मैं कहना चाहूंगा कि कानून सबके लिए बराबर है और सभी खिलाड़ी हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं।
#WATCH | Maharashtra: "We are handling this issue (wrestlers protest) very sensitively… Whatever the players demanded, we are doing all those things. Necessary action will be also taken once Delhi police file the chargesheet…To all those politicising this issue, I would like… pic.twitter.com/kdpCGl8t08
— ANI (@ANI) June 1, 2023
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के शानदार नौ साल पूरे हुए हैं। इसलिए सिद्धिविनायक मंदिर में आशीर्वाद और आभार व्यक्त करने आए हैं। ईश्वर और जनता का आशीर्वाद रहा। मोदी जी के नेतृत्त्व में लगातार देश आगे बढ़ा है। मोदी सरकार के ये नौ वर्ष सुशासन, सेवा और गरीब कल्याण के रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस वित्तीय वर्ष में भारत की GDP 7.2% बढ़ने की उम्मीद है। मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट में जो कहा गया है उससे स्पष्ट है कि इस साल भी भारत की विकास दर विश्व में सबसे ज्यादा होगी। भारत की अर्थव्यवस्था वित्त वर्ष 2023- 2024 में बढ़ने की उम्मीद है।