manish sisodiya
File Photo

Loading

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली (Delhi) से मिल रही बड़ी खबर के अनुसार, यहां दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया (Manish Sisodiya) की जमानत पर आज फैसला सुनाया जाएगा। गौरतलब है कि, मनीष सिसोदिया ने निचली अदालत के इस फैसले को चुनौती दी है। 

वहीं तब निचली अदालत ने बीते 31 मार्च को मनीष सिसोदिया की जमानत खारिज कर दी थी। पता हो कि सिसोदिया शराब घोटाले मामले में आरोपी हैं। इधर CBI ने भी मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका का विरोध किया था। ऐसे मिएँ दिल्ली हाई कोर्ट ने जमानत पर 11 मई को फैसला सुरक्षित रख लिया था।

गौरतलब है कि बीते 27 मई को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने आबकारी नीति मामले (Delhi Excise Policy Case) में आप नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और अन्य आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ सीबीआई द्वारा दायर पूरक चार्जशीट का संज्ञान लिया था। वहीं कोर्ट ने मनीष सिसोदिया, अर्जुन पांडेय, बुच्ची बाबू और अमनदीप ढाल को आगामी 2 जून के लिए समन जारी किया हुआ है।