gurmeet-singh

    Loading

     देहरादून. लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह (Lt Gen Gurmit Singh)  ने बुधवार को उत्तराखंड (Governor Uttrakhand) के नए राज्यपाल के रूप में शपथ ली । यहां राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आर एस चौहान ने लेफ्टिनेंट जनरल सिंह को पद की शपथ दिलाई ।

    भारतीय सेना में उपप्रमुख के पद से सेवानिवृत्त हुए सिंह को सेवा के दौरान कई अलंकरणों से नवाजा जा चुका है । नए राज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उनके मंत्रिमंडल के सदस्य, मुख्य सचिव एस एस संधु, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे ।

    लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने बेबी रानी मौर्य की जगह ली है जिन्होंने पिछले दिनों अपना कार्यकाल पूरा होने के दो साल पहले पद से इस्तीफा दे दिया था ।