Madhya Pradesh Governor's health better than before

Loading

लखनऊ. सांस लेने में परेशानी तथा मूत्र संबंधी दिक्कत होने पर लखनऊ स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराए गए मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत अब पहले से बेहतर है। मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉक्टर राकेश कपूर ने रविवार को बताया कि टंडन को इस वक्त मनोवैज्ञानिक सहारे की जरूरत है। वह होश में हैं और लोगों को पहचान पा रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘सुरक्षा किट पहनाकर एक-एक रिश्तेदार को उनके सामने बैठाया जाएगा। इस वक्त उनका मनोबल बढ़ाए जाने की जरूरत है। उनके कमरे में टीवी लगा दिया गया है। वह होश में हैं। फिलहाल वह बोल नहीं पाएंगे क्योंकि ट्यूब लगी हुई है लेकिन वह आपको पहचान लेंगे। हाथ उठाएंगे, धीरे से मुस्कुराते भी हैं।” टंडन (85) को सांस लेने में दिक्कत, पेशाब में परेशानी और बुखार की शिकायत के बाद गत 11 जून को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।