Major action of ATS in Gujarat, confiscated 120 kg of drugs, three people arrested
Representative Photo

    Loading

    मुंबई: मुंबई (Mumbai) के पास न्हावा शेवा पोर्ट (Nhava Shiva Port) पर डीआरआई (DRI) ने बड़ी कार्रवाई की है। इस पोर्ट के एक कंटेनर से डीआरआई ने 125 करोड़ रुपये की हेरोइन (Heroine) बरामद की है। मिली जानकारी के मुताबिक, डीआरआई ने कंटेनर से जो ड्रग्स बरामद की है वह करीब 25 किलो है और इंटरनेशनल मार्किट में इसकी कीमत 125 करोड़ रुपये बताई जा रही है। जांच में पता चला है कि, कंसाइनमेंट ईरान से आया था। 

    न्यूज़ एजेंसी ANI के अनुसार, डीआरआई मुंबई ने जानकारी दी कि, डीआरआई की जोनल यूनिट द्वारा बुधवार को छापेमारी की थी। इस मामले में नवी मुंबई के एक बड़े कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है जिसे बाद में कोर्ट में पेश किया गया था, कोर्ट ने बिज़नेसमैन को 11 अक्टूबर तक डीआरआई की हिरासत में भेज दिया है। 

    वहीं दूसरी तरफ, गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर 3000 किलो हेरोइन ज़ब्त की गई थी। इस मामले में आगे की जांच जारी है। भारी मात्रा में ड्रग्स की रिकवरी को लेकर केंद्र ने इसकी जांच अब एनआईए को सौंप दी है जो केस में आगे की जांच कर रही है।