
नई दिल्ली: दिल्ली रेलवे पुलिस (Delhi Government Railway Police) की आधिकारिक वेबसाइट को मलेशियाई हैकर ड्रैगन फोर्स (Malaysian hacker group DragonForce) ने शनिवार को हैक किया है। बता दें कि, मलेशियाई हैकर द्वारा 10 जून से भारत के खिलाफ कई साइबर हमले (Cyber Attack) किए जा रहे है।
इससे पहले, हाल ही में निलंबित भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद के बारे में की गई अपमानजनक टिप्पणी के लिए जवाबी कार्रवाई में OpsPatuk नामक एक हैकर ने साइबर हमला शुरू किया था।
उल्लेखनीय है कि, दिल्ली जीआरपी वेबसाइट ड्रैगनफोर्स द्वारा हैक और बिगाड़ी गई नवीनतम भारत सरकार की वेबसाइट बन गई है। जिसे अब तक कम से कम चार अन्य हैकर समूहों से निष्ठा प्राप्त हुई है। पहले ड्रैगन ग्रुप ने इस वेबसाइट का होम पेज बदल दिया है और उनके द्वारा हैक करने की पुष्टि की है।
#BREAKING :
Malaysian hacker group @DragonForceIO hacks the official website of the Delhi Government Railway Police as part of #opspatuk , the sustained #cyberattack against India. @fpjindia pic.twitter.com/ovFuFJhMRl— Gautam S. Mengle (@NotMengele) June 18, 2022
हैकर द्वारा दिए गए मैसेज में कहा गया है कि, “आप हमारी मस्जिदों, हमारे घरों और हमारे स्कूलों को जला सकते हैं, लेकिन हमारी आत्माएं कभी नहीं मरेंगी। यह हमारे पैगंबर मुहम्मद S.A.W का अपमान करने के लिए एक विशेष ऑपरेशन है।
गौरतलब है कि, महाराष्ट्र में 10 जून से अब तक नागपुर का विज्ञान संस्थान समेत तीन सरकारी पोर्टल और अन्य 70 से ज्यादा वेबसाइट हैक की गई है। लेकिन बाद में अधिकारियों द्वारा हैक की गई सभी वेबसाइटों को बहाल कर दिया गया।