File Photo
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: मणिपुर के सिंगनगाट इलाके से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां आतंकियों ने घात लगाकर सेना (Manipur Attack) की टुकड़ी पर हमला किया है। इस हमले में असम राइफल्स के कर्नल सहित चार जवान शहीद हुए हैं। साथ ही इस हमले में कर्नल की पत्नी सहित नाबालिग बच्चे की भी जान चली गई है। दो अन्य लोगों की भी मौत हुई है।

    ज्ञात हो कि यह हमला आज चुराचंदपुर जिले के सिंगनगाट के सेहकेन गांव में आज सुबह 10.30 बजे हुआ है। मणिपुर के चरमपंथी संगठन पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) का हाथ इस हमले में हो सकता है। भारतीय सेना ने हमले के बाद आतंकियों पर कार्रवाई के लिए ऑपरेशन शुरू किया है।

    सीएम बीरेन सिंह ने की हमले की निंदा-

    इस हमले पर मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ट्वीट कर इसे कायरतापूर्ण बताया और कहा कि 46 असम राइफल्स के काफिले पर हुए इस कायराना हमले की कड़ी निंदा करता हूं। इस अटैक में सुरक्षाबल के जवानों के साथ कमांडिंग अफसर और उनके परिवार की भी जान गई। राज्य के सुरक्षाबल और पैरा मिलिट्री इन आतंकियों की तलाश कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस हमले को अंजाम देने वालों को नहीं छोड़ेंगे।