Manipur violence, Kuki community, Amit Shah, Delhi Police, Jantar Mantar, Delhi News,
Photo Source: Social Media

Loading

नई दिल्ली: मणिपुर (Manipur) के कुकी समुदाय (Kuki community) के सदस्यों ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के आवास के बाहर प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन पूर्वोत्तर के राज्य में जारी हिंसा के विरोध में किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां थामे रखी थीं, जिन पर लिखा था कि कुकी समुदाय के लोगों के जीवन की रक्षा करें। 

प्रदर्शनकारियों ने नारे भी लगाए। पुलिस के मुताबिक, गृह मंत्री के साथ बैठक के लिए चार प्रदर्शनकारियों को उनके आवास के अंदर जाने की अनुमति दी गई, जबकि बाकी को जंतर मंतर (Jantar Mantar) भेज दिया गया। मणिपुर में एक महीने पहले भड़की जातीय हिंसा में कम से कम 98 लोगों की जान जा चुकी है और 310 से अधिक लोग घायल हुए हैं। 

बता दें, राज्य में कुल 37,450 लोगों ने 272 राहत शिविरों में शरण ले रखी है। मेइती समुदाय द्वारा अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा दिए जाने की मांग के विरोध में मणिपुर के पहाड़ी जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के बाद तीन मई को राज्य में पहली बार जातीय हिंसा हुई थी।