PHOTO- ANI
PHOTO- ANI

    Loading

    नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर शिकंजा भले ही कस रही हो लेकिन यह नए नए तरकीब अपना कर युवाओं को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। यह बात एक मौलाना ने कही है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (Muslim Rashtriya Manch) के राष्ट्रीय संयोजक, मौलाना सुहैब कासमी (Maulana Suhaib Qasmi) ने PFI को लेकर बड़ी बात कही है।  उन्होंने PFI को आरोप लगाते  हुए कहा कि यह संस्था युवाओं को गुमराह कर रही है।  

    मौलाना सुहैब कासमी ने कहा PFI कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में शिक्षित मुसलमानों को निशाना बना रहा है। यह स्कूलों और मदरसों (schools and madrassas) में युवाओं को गुमराह करना चाहता है। सरकार ने अपनी नीयत पर पानी फेर दिया और पीएफआई अब अपना काम करने के लिए आधुनिक नामों का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा भारत एक शांतिपूर्ण देश है और मुसलमान यहां वर्षों से रह रहे हैं। छात्रों को पीएफआई जैसे संगठनों से सावधान रहने की जरूरत है। 

     बता दें कि हाल ही में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने देश में बैन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के नेताओं के 58 ठिकानों पर छापमारी की। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी इसलिए की गई कि PFI नए नामों से फिर से एक्टिव हो रहा है। फिलहाल इसपर केंद्र की नजर बनी हुई है।