oxygen
File Pic

    Loading

    नई दिल्ली. जहां एक तरफ चीन (China) में कोरोना (Corona) के हाहाकार से पूरा विश्व सहमा हुआ है। वहीं अब भारत भी एक बार फिर कोरोना से लड़ाई के लिए तैयार हो रहा है। इस क्रम में अब केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना महामारी प्रबंधन के लिए मेडिकल ऑक्सीजन की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखा है।

    इसके साथ ही आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने कहा कि, “देश में कोविड न फैले इसके लिए सतर्कता बरतना हमने शुरू कर दिया है। हम विमानन मंत्रालय से बात करके चीन, जापान, हॉंग कॉंग, बैंकॉक, दक्षिण कोरिया सभी से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR अनिवार्य करेंगे।”

    वहीं उन्होंने कहा कि, “भारत में आने के बाद जिनको बुखार होगा या कोविड टेस्ट पॉजिटिव पाया जाए उन्हें क्वारंटाइन करने के लिए भी हम आदेश जारी करने जा रहे हैं।”

    जानकारी दें कि, भारत में कोविड-19 के 201 नए मामले आने से देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,46,76,879 हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,397 पर पहुंच गई है।