Meteorological Department announces monsoon in Delhi

    Loading

    नई दिल्ली: भारत के कई राज्यों में बारिश (Monsoon Updates 2021) का तांडव जारी है। राजधानी दिल्ली में मंगलवार को बारिश हुई। जिसके चलते कई इलाकों में जलजमाव हो गया। मौसम विभाग (IMD) ने आज भी दिल्ली (Delhi), हरियाणा (Haryana) सहित राजस्थान (Rajasthan) के कई इलाकों में बारिश का अनुमान जताया है। 

    ज्ञात हो कि मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में आने वाले दिनों में भारी बारिश का अनुमान है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश का खतरा बना है। राजधानी दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में बारिश होने की संभावना है। 

    उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिमी यूपी में आज के दिन के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।  आईएमडी के अनुसार बुधवार से लेकर शुक्रवार तक बंगाल, ओडिशा और झारखंड में भारी बारिश का अनुमान है। जबकि गुरूवार के दिन बिहार में भारी बारिश का अलर्ट है। अगले 48 से 72 घंटों के दौरान राज्य के कई जगहों पर बारिश और आकाशीय बिजली चमकने का अनुमान भी जताया गया है।