डाक विभाग ने लांच की ‘नो योर पोस्टमैन’ एप, एक क्लिक से मिलेगी डाकिए की पूरी डिटेल

    Loading

    मुंबई. मुंबई डाक विभाग ने लोगों की सहूलियत को देखते हुए शनिवार को ‘नो योर पोस्टमैन’ एप लांच की है। इस एप के जरिए आप घर बैठे अपने क्षेत्र के बीट पोस्टमैन की सारी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। राष्ट्रीय मेल दिवस के अवसर पर लांच की गई इस एप्लीकेशन को डाक विभाग ने एक क्रांति बताया है।

    पोस्टमास्टर जनरल स्वाती पांडेय ने एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि मुंबई में डाक विभाग के इतिहास में यह पहली एप्लीकेशन है, जिसके जरिए लोग बीट पोस्टमैन की सारी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस एप्लीकेशन को मुंबई पोस्टल विभाग द्वारा ही बनाया गया है और 16 अक्तूबर से यह एप गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध है।

    86 हजार जगहों का डाटाबेस 

    स्वाती पांडेय ने बताया कि मुंबई एक बड़ा क्षेत्र है। इसलिए एप्लीकेशन में 86 हजार जगहों का डाटाबेस है। लोग जगह, पिनकोड या फिर पोस्ट ऑफिस का नाम डाल कर बीट पोस्टमैन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। एप्लीकेशन पर आप जिस बीट पोस्टमैन की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। उसका नाम, मोबाइल नंबर, फोटो और पोस्ट ऑफिस का नाम आपके मोबाइल के स्क्रीन पर उपलब्ध होगा।