Naidu expressed concern over gas leak incident at pharma plant in Visakhapatnam

Loading

अमरावती. तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने विशाखापत्तनम में एक फार्मा इकाई में बेंजीन गैस का रिसाव होने की घटना पर मंगलवार को चिंता जताई। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई।मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए विपक्ष के नेता ने मांग की कि सरकार को घटना में घायल हुए लोगों को तत्काल बेहतर इलाज उपलब्ध कराना चाहिए।

शहर के पास परवादा में दवा बनाने वाली सेनर लाइफ साइंसेज कंपनी की इकाई में मंगलवार सुबह बेंजीन गैस का रिसाव होने से दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य बीमार पड़ गए। नायडू ने यहां एक बयान में इसे, “चिंताजनक स्थिति बताया क्योंकि जहरीले गैस रिसाव की यह एक और घटना है जबकि बंदरगाह शहर के लोग एलजी पॉलीमर्स त्रासदी के सदमे से अभी उबर भी नहीं पाए हैं।” कुछ दिन पहले हुई उस घटना में 12 लोगों की मौत हो गई थी। उन्होंने कहा कि सरकार को मृतकों के परिवार को हरसंभव मदद मुहैया करानी चाहिए।