Naqvi played the role of yoga teacher, doing postures with people from different communities.

Loading

नई दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रविवार को केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने योग शिक्षक की भूमिका निभायी और अपने निवास पर अलग-अलग समुदायों के लोगों के साथ विभिन्न ‘आसन’ किये। अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ने मुस्लिम, सिख, बौद्ध और इसाई समुदायों के लोगों के साथ योग कर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया। उन्होंने न केवल उन्हें यह बताया कि कैसे योगासन किया जाए बल्कि इन आसनों से स्वास्थ्य में आने वाले फायदों के बारे में भी बताया।

कई सालों से योग कर रहे नकवी ने योग शिक्षक के रूप में अपने कौशल एवं जानकारी से उन्हें प्रभावित किया। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि योग पूरी दुनिया के लिए भारत की देन है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्य एवं शांति की हजारों साल पुरानी भारत की संस्कृति को पूरी दुनिया के ब्रांड के तौर पर स्थापित किया। नकवी ने कहा कि योग जाति, धर्म, क्षेत्र, भाषा और देश की सीमा से परे उठकर पूरी मानवता को जोड़ता है।(एजेंसी)