
नई दिल्ली: राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (National Commission for Protection of Child Rights) के प्रमुख प्रियंक कानूनगो (Priyank Kanoongo) ने असम (Assam) के बाल गृहों (Children’s homes) को लेकर बड़ा खुलासा किया है। रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, “असम में बाल गृहों की जांच से पता चला कि इन सभी को तुर्की (Turkey) के गैर सरकारी संगठन आईआईएच अंतराष्ट्रीय (IHH International) से धन प्राप्त हुआ है, साथ ही बच्चों के व्यक्तिगत विवरण उनके साथ साझा किए गए। तुर्किश एजेंसी (Turkish Investigations Agency) अल-कायदा (Al Qaeda) के साथ संबंधों को लेकर इस संस्था के अधिकारियों की जांच कर रही है।”
Probe of children’s home in Assam revealed they were funded by Turkish NGO IHH International & personal details of children were shared with them. IHH functionaries have been questioned by Turkish agencies for their alleged links with Al-Qaeda: Priyank Kanoongo, Chairperson NCPCR pic.twitter.com/T8ZPCMTk0S
— ANI (@ANI) December 27, 2020
एफआईआर दर्ज करने की सिफारिश
कानूनगो ने कहा, “हमने बच्चों के रिकॉर्ड में विसंगतियां पाईं, उन्हें अधिकार नहीं दिया गया और उन्हें शारीरिक दंड दिया गया। हमने राज्य सरकार को रिपोर्ट सौंप दी है और अपंजीकृत गृहों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की सिफारिश की है। हमने सरकार से जांच के लिए विशेष एजेंसियों को शामिल करने का आग्रह किया है।“