वैक्सीनेशन (Photo Credits-ANI Twitter)
वैक्सीनेशन (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने पंजाब, मणिपुर, नगालैंड और मेघालय से कहा है कि वे 15 से 17 साल के आयुवर्ग के बच्चों को कोरोना रोधी टीकों (Vaccine) की खुराक देने की गति तेज करें।

    एनसीपीसीआर ने इन चार राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर कहा है कि बच्चों के टीकाकरण के संदर्भ में इन प्रदेशों का प्रदर्शन खराब रहा है।  

    आयोग का कहना है कि इन चारों राज्यों में बच्चों के टीकाकरण की सामूहिक रूप से दर 1.45 प्रतिशत से नीचे है। उसने कहा कि ये राज्य बच्चों के टीकाकरण की गति को तेज करें।

    देश में गत तीन जनवरी से 15 से 18 साल के आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण करने का कार्यक्रम आरंभ हुआ है। आयोग ने बताया कि इस कार्यक्रम के एक सप्ताह में 15 से 18 साल के आयुवर्ग के करीब 22.7 प्रतिशत लोगों को टीके की एक खुराक दी गई है। (एजेंसी)