
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर तेज हो रहे चक्रवात गुलाब के मद्देनजर राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) आंध्र प्रदेश और ओडिशा के लिए 18 टीमों को तैनात कर रहा है।
NDRF ने जानकारी देते हुए कहा है कि आंध्र प्रदेश में 13 और ओडिशा में 5 टीमों को तैनात करेगा । बता दें कि आईएमडी ने बुलेटिन जारी कर बताया था कि आंध्र प्रदेश और ओडिशा के कुछ हिस्सों में चक्रवात आने की संभावना है।
13 teams and 5 teams to be deployed in Odisha and Andhra Pradesh respectively, in view of cyclone alert for north Andhra Pradesh and south Odisha coasts: National Disaster Response Force (NDRF) pic.twitter.com/9AmyBOc1Vs
— ANI (@ANI) September 25, 2021
आईएमडी ने अनुमान लगाया है कि अगले 12 घंटों में उत्तरी आंध्र प्रदेश और उससे सटे दक्षिणी ओडिशा के पार करने की संभावना है। यह चक्रवात 26 सितंबर की शाम तक उत्तर आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा के तट से गुजरेगा। इस चक्रवात को ‘गुलाब चक्रवात’ के नाम से जाना जाएगा।
Cyclone Alert for north Andhra Pradesh and adjoining south Odisha coasts : DD is centered near 18.4°N/88.7°E .To cross north Andhra Pradesh – south Odisha coasts b/w Kalingapatnam & Gopalpur by evening of 26. pic.twitter.com/QNwlJHbwBR
— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 25, 2021
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि इसके प्रभाव से शनिवार को ओडिशा और तटीय आंध्र प्रदेश के ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने और कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान है। रविवार को भी दक्षिण ओडिशा और उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश में ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने और कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
ओडिशा के उत्तरी अंदरुनी इलाकों, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में भी रविवार को भारी बारिश हो सकती है। इसी तरह आईएमडी ने 27 सितंबर के लिए ओडिशा और तेलंगाना के ज्यादातर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने और कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। साथ ही तटीय पश्चिम बंगाल के कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।
उसने बंगाल की खाड़ी के उत्तरपश्चिम और पश्चिम-मध्य क्षेत्र में 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का भी अनुमान जताया है। अगले तीन दिनों के दौरान समुद्र में ऊंची लहरें उठेंगी और ओडिशा, पश्चिम बंगाल तथा आंध्र प्रदेश में मछुआरों को 25 से 27 सितंबर तक बंगाल की खाड़ी के पूर्वी-मध्य और उत्तरपूर्वी क्षेत्र में समुद्र में न जाने को कहा गया है।
आईएमडी ने 26 सितंबर को तटीय आंध्र प्रदेश और अगले दो दिनों में ओडिशा तथा छत्तीसगढ़ में मूसलाधार बारिश के कारण सड़कों के जलमग्न होने और निचले इलाकों में जलभराव का भी अनुमान जताया है। ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त ने सभी जिलाधीशों से मौसम पूर्वानुमान के मद्देनजर सतर्क रहने को कहा है।