‘Never bow to terrorists’ Dutch MP Geert Wilders says Muslims want to kill him for supporting Nupur Sharma

nupur sharma,geert wilders,prophet muhammad,al qaeda,taliban,india,netherlands

    Loading

    नई दिल्ली: पैगंबर मोहम्मद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी कर दी थी। इसके बाद देश और विदेश की ओर से नूपुर की निंदा की जा रही है। वहीं, इस मामले पर कई अरब देश भारत से आपत्ति जाहिर कर रहे हैं। इसी बीच आतंकी संगठन अलकायदा ने भारत में आतंकवादी हमले करने की धमकी दी है। इस धमकी के बाद देश में खलबली मच गयी है। 

    इस दौरान नीदरलैंड के सांसद गीर्ट विल्डर्स ने भारत का समर्थन किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए भारत को सलाह दी है। उन्होंने ने ट्वीट में लिखा, ‘अलकायदा जैसे इस्लामिक आतंकवादियों के आगे मत झुको। वे बर्बरता का प्रतिनिधित्व करते हैं।’

    इससे पहले नीदरलैंड के सांसद गीर्ट विल्डर्स ने ट्वीट करते हुए नूपुर शर्मा का सपोर्ट किया था। वहीं, भारतीय लोगों से नूपुर का साथ देने की अपील की थी। उन्होंने कहा, ‘पूरे भारत को नूपुर शर्मा के साथ होना चाहिए और समर्थन करना चाहिए। कई साल पहले अलकायदा और तालिबान ने मुझे अपनी हिट लिस्ट में रखा था। एक ही सीख है- आतंकवादियों के आगे कभी मत झुको। कभी नहीं!’ 

    उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘तुष्टीकरण कभी काम नहीं करता है। यह चीजों और ज्यादा खराब कर देता है। इसलिए भारत के मेरे मित्रों आप मुस्लिम देशों की धमकी में नहीं आए। आजादी के लिए खड़े हों और अपनी नेता नुपूर शर्मा के बचाव में गर्व महसूस करें और दृढ़ रहें जिन्‍होंने पैगंबर के बारे में सच बोला था।’ 

    गौरतलब है कि, नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी की कतर, कुवैत, पाकिस्तान इंडोनेशिया समेत 10 से ज्यादा मुस्लिम देशों ने आलोचना की थी। सऊदी अरब ने भी नुपूर शर्मा की गई टिप्पणी की निंदा की है।