NIA
Representational Pic

    Loading

    नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर (Kashmir) से आ रही बड़ी खबर के अनुसार, यहां आज NIA की विभिन्न टीमों ने नौ जगहों पर छापेमारी की है। ऐसी भी खबर है कि, श्रीनगर (Srinagar) में 4 और पुलवामा में 5 अलग-अलग जगहों पर एजेंसी की कार्रवाई जारी है। वहीं मामले पर सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी मई महीने में श्रीनगर के छानपोरा इलाके में मिले हथियारों के मामले में हो रही है। 

    गौरतलब है कि इससे पहले बीते मंगलवार को नारको टेरर फंडिंग मामले में SIA ने उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में कई स्थानों पर दबिश दी थी। मामले पर सीमा पार से नशा तस्करी और इस खेप की बिक्री से मिले पैसों से टेरर मॉड्यूल, अलगाववादी, ओवर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) तथा मारे गए दहशतगर्दों के परिवारों को मदद के सबूत हाथ लगे हैं। 

    इस छापे में जांच एजेंसी को डिजिटल सबूत के अलावा आपत्तिजनक दस्तावेज भी मिले थे। इस दौरान कुछ लोगों को भी अरेस्ट किया गया है, जबकि कई अन्य फिलहाल जांच एजेंसी के रडार पर हैं।