मुंद्रा पोर्ट ड्रग्स मामले पर एनआईए की बड़ी कार्रवाई, दिल्ली सहित पांच जगहों पर मारा छापा

    Loading

    नई दिल्ली: गुजरात के मुंद्रा स्थिति अडानी पोर्ट में पकड़ी गई 21 हजार करोड़ रुपये की ड्रग्स मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी में बड़ी कार्रवाई की है। एनआईए ने राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर रीजन में करीब पांच जगहों पर छापा मारा है। मिली जानकारी के अनुसार इस रेड में जांच एजेंसी को कई महत्वपूर्ण साबुत मिले हैं। 

    डीआरआई ने ख़ुफ़िया जानकारी के आधार पर 14-15 सितंबर को गुजरात के मुंब्रा बंदरगाह में दो कंटेनर में 3000 किलों ड्रग्स बरामद की थी। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद बंदर अब्बास बंदरगाह से यह ड्रग्स भेजी गई थी। इसको देखते हुए एनआईए इस मामले को नार्को-टेरर लिंक को जोड़कर अपनी जांच कर रही है। 

    आठ लोगों को अब तक किया गिरफ्तार 

    डीआरआई ने इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें चेन्नई दंपत्ति गोविंदराजू दुर्गा पूर्णा वैशाली और मचावरम सुधाकर, 4 अफगानी लोग और एक उज्बेक महिला शामिल हैं। तालिबान-पाकिस्तान एंगल की जांच के लिए गृह मंत्रालय ने पिछले हफ्ते मामले को एनआईए को ट्रांसफर कर दिया था। अधिकारियों ने कहा, मंगलवार को जिन लोगों पर छापा मारा गया उनमें कुछ ऐसे व्यक्ति भी हैं जिनके अफगान संबंध हैं।