Lok Sabha
File- photo

    Loading

    नई दिल्ली: सरकार ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) तैयार करने के बारे में अब तक कोई फैसला नहीं किया गया है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Union Minister of State for Home Nityanand Rai) ने लोकसभा (Lok Sabha) में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।  

    उन्होंने यह भी बताया कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए), 2019 को 12 दिसंबर , 2019 को अधिसूचित किया गया था और यह 10 जनवरी, 2020 को अमल में आया। मंत्री ने कहा कि नियमों के अधिसूचित होने के बाद लोग इस कानून के तहत नागरिकता के लिए आवेदन कर सकते हैं।  

    राय ने कहा, ‘‘सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर एनआरसी तैयार करने के बारे में अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है।” उन्होंने यह भी कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेश पर 31 अगस्त, 2019 को असम में एनआरसी से बाहर रहे परिवारों की सूची प्रकाशित की गई थी। (एजेंसी)