
नई दिल्ली/मुंबई. दोपहर कि एक बड़ी खबर के अनुसार अब भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने 6-12 साल के बच्चों के लिए भी भारत बायोटेक के कोवैक्सिन (Covaxin) को इमरजेंसी यूज की मंजूरी दे दी गई है। इसके साथ ही अब DCGI ने 12 से ज्यादा उम्र के बच्चों के लिए जायड्स कैडिला की जायकोव डी वैक्सीन को भी इमरजेंसी प्रयोह की अपनी जरुरी मंजूरी दे दी है।
#COVID19 | DCGI (Drugs Controller General of India) grants emergency use authorisation to Corbevax for children between the age of 5-12 years: Sources
— ANI (@ANI) April 26, 2022
#COVID19 | DCGI grants emergency use authorisation to ZycovD (Zydus Cadila vaccine) for children above the age of 12 years: Sources
— ANI (@ANI) April 26, 2022
इसके भी दो डोज लगाए जाएंगे। गौरतलब है कि यह फैसला ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) की मीटिंग के बाद आया है, जिसमें भारत बायोटेक से कोविड-19 वैक्सीन Covaxin को 2-12 साल की उम्र के बच्चों को लगाने के लिए ज़रूरी डेटा मांगा गया था।
#COVID19 | DCGI also grants emergency use authorisation to ZycovD (Zydus Cadila vaccine) for children above the age of 12 years for a two-dose regimen: Sources
— ANI (@ANI) April 26, 2022
पता हो कि फिलहाल 12-14 साल के बच्चों को कॉर्बेवैक्स वैक्सीन दी जा रही है। हालाँकि 15-18 साल के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन इस साल 3 जनवरी से शुरू हो चूका है। उन्हें फिलहाल कोवैक्सिन का डोज दिया जा रहा है। हालांकि बाद में इस अभियान को 16 मार्च से और भी आगे बढ़ा दिया गया. जिसके तहत अब 12-14 साल बच्चों को भी शामिल किया गया है। उन्हें इस हेतु कॉर्बेवैक्स दी जा रही है। इस तरह अब देश में 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों को तीन कोरोना वैक्सीन लगाने को मिलेंगे।