अब Whatsapp से भी डाउनलोड कर सकते हैं COVID-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट, जानें Steps

    Loading

    नई दिल्ली: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए दुनियाभर में COVID-19 वैक्सीन (COVID-19 Vaccine) की मुहीम जारी है। जहां लोग खुद को इस विनाशकाय बीमारी से बचने के लिए वैक्सीन ले रहे हैं। इसके अलावा अगर आप कहीं देश-विदेश घूमने भी जाना चाहते हैं तो आपका वैक्सीनेटेड होना बेहद ज़रूरी है, जिसका प्रूफ वैक्सीन सर्टिफिकेट (Corona Vaccine Certificate) होगा। 

    वहीं अब तक COVID-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड (Vaccine Certificate Download) करने के केवल दो तरीके थे- पहला CoWIN पोर्टल और दूसरा आरोग्य सेतु ऐप। लेकिन अब आप इस सर्टिफिकेट को WhatsApp के जरिए भी डाउनलोड (Corona Vaccine Certificate Download Through WhatsApp) कर सकते हैं। 

    दरअसल, भारत सरकार ने Whatsapp के साथ साझेदारी की है। जिससे वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करना अब लोगों के लिए और भी ज़्यादा आसान हो जाएगा। अब आप MyGov कोरोना हेल्पडेस्क WhatsApp चैटबॉट डाउनलोड कर सकते हैं। इसका ऐलान सरकार ने पिछले साल की शुरुआत में की थी। तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप WhatsApp के जरिए COVID-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं…

    Vaccine Certificate Download Steps 

    • WhatsApp के जरिए COVID-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको MyGov कोरोना हेल्पडेस्क WhatsApp नंबर अपने स्मार्टफोन में सेव करना होगा। यह नंबर 9013151515 है। 
    • फिर इस नंबर को सेव करने के बाद Whatsapp ओपन करें।
    • अब अपने चैट लिस्ट में जाकर सेव किए नंबर को सर्च करें। उसके बाद उस नंबर के चैट को ओपन करें और यहां डाउनलोड सर्टिफिकेट टाइप करें।
    • फिर वॉट्सऐप चैटबॉट आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर सिक्स डिजिट OTP सेंड करेगा। जिसे आप एंटर करें। 
    • अब चैटबॉट आपको वॉट्सऐप पर COVID-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट सेंड करेगा। जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं। 
    • वहीं अगर इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद भी आपको वॉट्सऐप में एरर दिखाई दे तो आप पहले की तरह CoWIN पोर्टल और आरोग्य सेतु ऐप से अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।