जरूरी बात : अब आधार कार्ड से भी मिलेगा ‘पर्सनल लोन’, जानें पूरी प्रोसेस

    Loading

    आधार कार्ड (Aadhaar Card) की जरूरत सरकारी से लेकर प्राइवेट हर जगह की होती है। यह महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक माना जाता है। आधार के बिना आप सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले सकते। यहां तक कि, गैस सब्सिडी भी आपकों नहीं मिलती। क्या आपको इस बात कि जानकारी है की आधार कार्ड से भी पर्सनल लोन (Personal Loan) लिया जा सकता है, यदि नहीं, तो हम आज आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने आधार कार्ड से लाखों रुपये का लोन के सकते हैं।  

    पर्सनल लोन लेने के लिए आधार कार्ड में दी गई जानकारी (Apply for Personal Loan On Aadhar Card) का सही होना अनिवार्य है, तभी आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।  इसके लिए बैंकों (Bank) के किसी भी कोलेटेरल या सिक्योरिटी की जरूरत नहीं पड़ती।

    आधार से कैसे के सकते हैं लोन? 

    बैंक लोन देने के लिए हर ग्राहकों से पात्रता के कुछ कागजात मांगता है। जिसमें आधार कार्ड और पैन कार्ड अहम होता है। इसके बाद केवाईसी प्रक्रिया की जाती है। आधार कार्ड को सबसे वैध केवाईसी दस्तावेज माना जाता है। आधार कार्ड के जरिए ही आप बैंकों में पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।  

    जानें प्रोसेस 

    • जिस बैंक से आपको लोन लेना है उस बैंक का ऐप या उसके वेबसाइट पर जाएं।  
    • इसके बाद बैंक की वेबसाइट पर या ऐप पर लॉगइन करें।  
    • बैंक के वेबसाइट पर आप लोन के ऑप्शन पर जाए, जहां आपको पर्सनल लोन पर क्लिक करें।  
    • यहां आप पर्सनल लोन के लिए चेक करें की आपके इसके लिए योग्य हैं या नहीं।  
    • जब पात्रता कंफर्म हो जाए तो अप्लाई पर टैब क्लिक करें।  
    • इसके बाद एप्लिकेशन आपके सामने आएगा, उसमें अपना पर्सनल, रोजगार और पेशे के बारे में जानकारी मांगी जाएगी।  
    • सब कुछ होने के बाद फोन पर बैंककर्मी डिटेल की वेरिफिकेशन करेगा।  
    • इसके बाद आपको आधार कार्ड की एक कॉपी अपलोड करने के लिए कहा जाएगा।  
    • बैंक जैसे ही आपके आधार की जानकारी को वैरिफाई करेगा, आपके बैंक खाते में लोन की रकम आ जाएगी।  
    • इस सुविधा को पाने के लिए व्यक्ति की न्यूनतम उम्र 23 साल और अधिकतम 60 साल रखी गई है।