Odisha
PTI Photo

Loading

बालासोर/नई दिल्ली: केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) ने ओडिशा के बालासोर जिले में हुए ट्रेन हादसे (Odisha Train Accident) की जांच अपने हाथ में ले ली है। एजेंसी ने मंगलवार को इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। 

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बताया कि सीबीआई अधिकारी ने बताया कि सीबीआई की एक टीम ने बालासोर पहुंचकर घटनास्थल का दौरा किया है।  सीबीआई ने उक्त दुर्घटना के संबंध में बालासोर जीआरपीएस, जिला कटक (ओडिशा) में जीआरपीएस केस संख्या 64 दिनांक 03.06.2023 के तहत दर्ज मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है। 

एजेंसी ने कहा कि सीबीआई ने रेल मंत्रालय के अनुरोध, ओडिशा सरकार की सहमति और केंद्र सरकार के आदेशों पर कोरोमंडल एक्सप्रेस, यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी से संबंधित ट्रेन दुर्घटना के संबंध में मामला दर्ज किया है। यह हादसा 2 जून को ओडिशा में बहनागा बाजार स्टेशन के पास हुआ था। इस हादसे में अब तक 278 लोगों की मौत हो चुकी है और 1000 से अधिक लोग घायल हुए हैं।