Mansukh Mandaviya to visit AIIMS Bhubaneswar and Medical College in Cuttack tomorrow odisha train accident

Loading

बालासोर/ नई दिल्ली: ओडिशा रेल हादसे (Odisha Train Accident) में मरने वालों की  शनिवार को बढ़कर संख्या 288  हो गई है। इस बीच सूत्रों के हवाले से पता चला है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ओडिशा ट्रेन दुर्घटना में घायल हुए लोगों को दी जा रही चिकित्सा सहायता का जायजा लेने के लिए कल एम्स भुवनेश्वर और कटक के मेडिकल कॉलेज का दौरा करेंगे।

सूत्रों की मानें तो, मनसुख मांडविया ओडिशा ट्रेन दुर्घटना के घायल पीड़ितों को प्रदान की जा रही चिकित्सा सहायता का जायजा लेने के लिए कल एम्स भुवनेश्वर और कटक में मेडिकल कॉलेज का दौरा कर सकते हैं। अधिकारियों ने बताया कि पीएम ने उन्हें फोन करके उनसे ये सुनिश्चित करने के लिए कहा कि घायलों और उनके परिवारों को हरसंभव मदद मुहैया कराई जाए। शोक संतप्त परिवारों को किसी तरह की असुविधा न हो और प्रभावितों को आवश्यक सहायता मिलती रहे। 

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने ओडिशा रेल हादसे के घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पीड़ितों से अस्पताल में मुलाकात भी की। पीएम घटनास्थल पर किसी से फोन पर बात भी करते हुए नजर आए। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने बेहतर व्यवस्था को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और कैबिनेट सचिव को फोन किया था। 

दोषियों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई: PM मोदी 

पीड़ितों से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ओडिशा रेल दुर्घटना के लिए दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दुर्घटनास्थल का दौरा करने और बालासोर जिले के एक अस्पताल में घायलों से मिलने के बाद पत्रकारों से प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्हें अपना दर्द बयां करने के लिए शब्द नहीं मिल रहे हैं।  उन्होंने कहा, ‘‘सरकार ने इस घटना को बहुत गंभीरता से लिया है। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा और इस हादसे में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।” प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हादसे की उचित और त्वरित जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।” 

प्रधानमंत्री ने की मदद करने वाले स्थानीय लोगों की सराहना 

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस घटना में मारे गए लोगों को वापस लाना संभव नहीं है, लेकिन सरकार उनके परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने कहा, ‘‘घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।” इस रेल हादसे को देश के लिए सबक बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार यात्रियों की सुरक्षा पर और जोर देगी। उन्होंने बचाव और राहत कार्यों में ओडिशा सरकार के प्रयासों की सराहना की और बड़ी संख्या में रक्तदान करने और घायलों की मदद करने वाले स्थानीय लोगों की सराहना की। 

मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 288 

ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार रात कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी से टकराने से जुड़े रेल हादसे में मृतक संख्या बढ़कर 288 हो गई। देश के सबसे भीषण रेल हादसों में से एक इस दुर्घटना में 747 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं।